Bhavnagar village wise ration card
list download ? Hindi
आज के समय में देखे तो बोहोत सी चीजे डिजिटल इंडिया के तहत ऑनलाइन हो चुकी है। जिसकी वजह से ज्यादातर सुविधा ऑनलाइन प्राप्त होने लगी है जैसे की खाद्य विभाग ने राशन संबंधित सुविधा को ऑनलाइन उपलब्ध कराया है। परंतु ज्यादातर लोगों को इस बारे में जानकारी नहीं होती है । Download here
ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड कैसे करे
ज्यादातर लोग को ऑनलाइन मिलने वाले सहाय और सुविधा का पता नही होता परंतु डिजिटल इंडिया की वजह से लोगो को ऑनलाइन सबंधित जानकारी मिलती रही है और लोग ऑनलाइन मिलने वाले लाभ का फायदे आज ले पा रहे
Bhavnagar village wise ration card list download ?
डिजिटल इंडिया के तहत आप घर पर बैठे बैठे ही अपना नाम राशन कार्ड में चेक कर सकते है । अगर आपने नए राशन कार्ड में क्या बदलाव हुए है वह देखना चाहते हो तो गवर्मेंट द्वारा राशन कार्ड राज्य वाइस लिस्ट वेबसाइट पर उपलब्ध की गई है ।
1,How to download ration list ऑनलाइन राशन कार्ड डाउनलोड करने का तरीका
राशन कार्ड डाउनलोड करने के लिए अपने राज्य द्वारा दिए गए खाद्य विभाग की वेबसाइट को गुगल या फिर याहू , बिंग पर सर्च करे
https://ipds.gujarat.gov.in/Register/frm_RationCardAbstract.aspx
2 , select year and month वर्ष और माह चुनें
सबसे पहले year सिलेक्ट करें फिर month सिलेक्ट करके Go ऑप्शन पर click करें।
3, SElect your region अपना जिला का नाम चुनें
इसमें आपको अपना जिला (Region) सिलेक्ट करना है
4. Select block name ब्लॉक का नाम चुनें
जिला ( region ) के अंतर्गत आने वाले सभी block की list आएगा। इसमें अपना block को सेलेक्ट करना है।
5. Area Name और Ration Card चुनें
सबसे पहले आपको area name सर्च करना है। एरिया नाम मिल जाने पर उसके सामने ration card का प्रकार के नीचे राशन कार्ड संख्या पर click करें।
6. गुजरात राशन कार्ड लिस्ट चेक करें
इसमें आप अपना नाम चेक कर सकते है। यहाँ card holder name के साथ ration card number भी रहेगा।