YRKKH upcoming twist:मंजरी ने क्यु किया अक्षरा के खिलाफ हाईकॉर्ट में केस

YRKKH upcoming twist यह रिश्ता क्या कहलाता है काफी ज्यादा रोचक होता चला जा रहा हे अभीर के प्रिंसिपल ने अक्षरा से की अभिर की कंप्लेंट। अक्षरा को मिली इंटर्नशिप कहां है जहां एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा। अक्षरा को एक कॉल आता है और यह कॉल होता है। इंटर्नशिप का अक्षरा को इंटर्नशिप मिल गई है और अब अक्षरा इंटर्नशिप करने के लिए तैयार है। वह ऑफिस जाती है और घर वाले बहुत ज्यादा खुश है।

YRKKH upcoming twist :अभीर मे एटीट्यूड प्रॉब्लम आ गया है

YRKKH upcoming twistजैसे ही वह ऑफिस जाने वाली होती है। अक्षरा को आता है अभीर के प्रिंसिपल का कॉल और अक्षरा चौक जाती है। जब प्रिंसिपल कहती है कि अभीर के बारे में कुछ बात करनी है। जैसे ही अभीर और अभिनव पहुंचते हैं। प्रिंसिपल के पास वह कहती है कि अभीर मे एटीट्यूड प्रॉब्लम आ गया है। अभीर की कॉपी देखिए। कुछ नहीं कर रहा है। इतना बड़ा चेंज कैसे आ गया,

ऐसे में अक्षरा परेशान हो जाती है। अभिनव भी कहता है कि हमारा बच्चा बहुत ज्यादा समझदार है। और बात रही एटीट्यूड तो वह तो उसमे दूर – दूर तक नहीं है , लेकिन ऐसे में प्रिंसिपल कहती है। इसके बारे में पहले भी मैं अभिमन्यु और उनकी मां को बता चुकी हूं। लेकिन कोई चेंज नहीं आए। इसीलिए मैंने आपको कॉल किया।

YRKKH upcoming twist बिरला हाउस जाकर अक्षरा बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है

ऐसे में अक्षरा बहुत ज्यादा गुस्सा हो जाती है और पहुंच जाती है। बिरला हाउस जाकर शिबू को देखती है और खुश जाती है। इसके बाद वह अभिमन्यु को देखती है और उसका गुस्सा भड़क जाता है कि आखिर अभीर स्कूल क्यों नहीं गया। क्या कुछ हो रहा है यहां पर?

अक्षरा कहती है मैं अपने बच्चे को अपने साथ ले जाऊंगी क्योंकि यहां पर वह गलत बातें सीख रहा है। ऐसे में मंजरी में भड़क जाती है और कहती है। अगर तुम्हें ऐसे किया हाईकोट जाऊंगी और शनिवार रविवार जो तुम्हें मिलने का मौका मिलता था, वह भी नहीं मिलेगा। अब मंजूरी अक्षरा के घर भेजे ही नोटिस अब देखना होगा। क्या होगा ।

Anupama Upcoming Story:अनुपमा फसी मालती देवी के चाल में?

Anupama New Twist:अनुपमा से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली भयानक चाल ।

Chandrayaan 3 launch today: सफल पका होगा इस बार का यह मिशन विक्रम लेंडर में किए गय ये बड़े बदलाव जानिए?

oppo Reno 10 pro + or pro:पेश हे धमाकेदार लुक और फीचर्स के साथ

Anupama : क्या अनुपमा अमेरिका नही जा पाएगी क्या जेलना पड़ेगा भारी नुकसान

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *