Yeh Rishta Kya Kehlata Haiy : के आने वाले एपिसोड काफी तहलका मचाएंगे क्योंकि आने वाले एपिसोड में आप देखेंगे अक्षरा होगए बेहोश अभीर को पता चली अक्षरा की हालत क्या अपनी मां तक पहुंच पाएगा अभीर
Table of Contents
Yeh Rishta Kya Kehlata Haiy: अक्षरा को गिरफ़्तार करने आई पुलिस ?
Yeh Rishta Kya Kehlata Haiy: काफी ज्यादा रोचक और दिलचस्प होता ही चला जा रहा है आने वाले एपिसोड में हमें देखने को मिलेगा की अक्षरा किसी और के बच्चे को अभीर समझ लेती है उसे घर ले आती है और खाना खिलाती है उस बच्चे के घर वाले पुलिस के पास पहुंच जाते हैं। अक्षरा के घर और फिर अभिनव उनसे माफी मांगता और सारी बातें बताता है। किस तरह से उनके बच्चे को कोर्ट द्वारा चीन लिया गया हे और तब से और यह अक्षरा सहन नही कर पाई उसके बाद अक्षरा सदमे में है। ऐसे पुलिस पूरी बात जानकर वार्निंग दे कर चली जाती है कि अगली बार ऐसा नहीं होना चाहिए। इसके बाद पुलिस चली जाती है।
आख़िर अक्षरा क्यों बेहोश हो गई ?
अक्षरा को चक्कर आने लगते हैं वही पर बेहोश हो जाती है अक्षरा की तबियत अचानक बिगड़ जाती है और उसको को तेज बुखार हे वही सारी बातें पता चल जाती अक्षरा के परिवार वालों को साथ ही अभिमन्यु को अभिमन्यु घर लौटता है बहुत ज्यादा परेशान है और मंजरी को यह बातें बताता है। लेकिन मंजरी कहती है कि हो सकता है कि उसे बुखार ना हो और वह सब ऐसे ही बोले होता कि अभीर को अपने पास रख सके
क्या अभी रात में घर से भाग जाएगा अपनी माँ के लिए ?
यह सब बातें अभीर चुपके से सुन लेता है और अब अभी डिसाइड किया है कि वह कैसे भी अपनी मम्मा तक पहुंचेगा और उसे पता चल चुका है। किसकी अक्षरा मां के बिना उसकी हालत खराब है अब देखना होगा। दोस्तों रातों-रात जब अभिर घर से निकलेगा तो कैसे मा तक पहुंचेगा ।
- YRKKH upcoming twist:मंजरी ने क्यु किया अक्षरा के खिलाफ हाईकॉर्ट में केस
- Anupama Upcoming Story:अनुपमा फसी मालती देवी के चाल में?
- Anupama New Twist:अनुपमा से बदला लेने के लिए मालती देवी ने चली भयानक चाल ।
- Chandrayaan 3 launch today: सफल पका होगा इस बार का यह मिशन विक्रम लेंडर में किए गय ये बड़े बदलाव जानिए?
- oppo Reno 10 pro + or pro:पेश हे धमाकेदार लुक और फीचर्स के साथ